गुलदार के डर से पेड़ पर चढ़ी महिला को लगा करंट..

0
648

गुलदार के डर से पेड़ पर चढ़ी महिला को लगा करंट..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के रिखणीखाल क्षेत्र में जंगल में घास लेने गई एक महिला गुलदार के खौफ़ से पेड़ पर चढ़ गयी, किसी तरह से मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया है,बताया जा रहा है कि लक्ष्मी देवी नाम की महिला जो कि वलशा मल्ला गांव की रहनी वाली है,जंगल मे घास लेने गई थी,इस महिला का सामना गुलदार से हो गया,जिस पर सूझबूझ दिखाते हुए महिला पेड़ पर चढ़ गई, हालांकि इस पेड़ से होकर गुज़रने वाली बिजली की तार पर टकराने से महिला को बिजली का करंट लग गया,जिससे महिला घायल हो गयी,वहीं रिखणीखाल थाने को जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस मौके को रवाना हुई और महिला को किसी तरह से पेड़ से नीचे उतारा गया और 108 के जरिये पहले रिखणीखाल स्वास्थ केंद्र भेजा गया जहां से महिला को हायर सेंटर कोटद्वार के लिए रेफर किया,पहाड़ो में गुलदार की सक्रियता लगातार बनी हुयी है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here