सरकार दिल्ली दंगो के शिकार दलवीर नेगी के परिवार के द्वार
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
दिल्ली दंगो के शिकार हुए पौड़ी के दलवीर नेगी के परिवार को सांत्वना देने उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत आज दलवीर के गाँव रौखड़ पहुंचे और परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकार की तरफ से दिए गये पाँच लाख रुपये का चेक दलवीर के परिजनों को सौंपा,धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में दलवीर के परिवार के साथ खड़ी है,बताते चले कि दिल्ली में हुए दंगों में पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक में रहने वाले दलवीर ने भी अपनी जान गंवा दी थी, इस घटना से दलवीर के गाँव में अब तक मातम पसरा हुआ है, नौजवान युवक खोने से परिवार पूरी तरह से टूट चुका है,पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के रौखड़ गाँव का रहने वाला दलवीर अभी कुछ समय पहले ही नौकरी करने के लिए दिल्ली के शाहदरा में गया था, मगर दिल्ली में हुयी हिंसा ने दलवीर की जान ले ली,पच्चीस फरवरी को हुयी हिंसा में कुछ हिंसाइयो ने दलवीर को मारकर शाहदरा की ही किसी दुकान में फेंक दिया ओर दुकान में आग लगा दी,अगले दिन दलवीर का पता चल पाया था, ऐसे में दलवीर के इस गरीब परिवार को सरकार से पाँच लाख की सहायता मिली है,परिजनों ने छोटे बेटे को भी सरकारी नौकरी देने की गुजारिश सरकार से की है जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके