विदेशी नागरिकों ने किया तीर्थनगरी ऋषिकेश की पुलिस की नाक में दम..

0
279

विदेशी नागरिकों ने किया तीर्थनगरी ऋषिकेश की पुलिस की नाक में दम..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

तीर्थनगरी ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती के तपोवन क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय नागरिक जहां लॉक-डाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं,वही विदेशी नागरिक अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं,जिस पर पुलिस पूछताछ में उनका कहना है कि वह सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक रिलैक्सेशन पीरियड पर हैं और शॉपिंग करने के लिए निकले हैं,जिसको देखते हुए शनिवार को तपोवन चौकी प्रभारी विनोद कुमार द्वारा साथी पुलिस कर्मचारियों को लेकर नीम बीच से लेकर साईं घाट तक गश्त की गयी,इस दौरान दस विदेशी नागरिक गंगा किनारे घूमते हुये दिखायी दिये, जिनको मौके पर ही लॉक डाउन के नियमों का हवाला दिया गया और जानकारी दी कि सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक का समय रिलैक्सेशन पीरियड केवल जरूरत का सामान खरीदने के लिए है ना कि गंगा किनारे स्नान करने, ध्यान करने या घूमने के लिए नहीं!जिस पर उक्त विदेशी नागरिकों द्वारा इस बात पर अनभिज्ञता जाहिर की गयी,चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उक्त सभी विदेशी नागरिकों को पाँच सौ बार यह लिखने की सजा दी गई कि “मैंने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया है मुझे माफ कर दो (I did not follow the lockdown. I am so sorry)उम्मीद है कि पुलिस की इस क़वायद के बाद विदेशी सैलानियों के लॉकडाउन नियमों के पालन न करने के मामलों में कमी आयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here