कण्वाश्रम महोत्सव में फिर थिरके वन मन्त्री हरक सिंह रावत ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड के वन मन्त्री हरक सिंह रावत एक बार फिर ठुमके लगाते हुये नजर आयें हैं,कोटद्वार में कण्वाश्रम महोत्सव में हरक का ठुमके लगाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इससे पूर्व भी मन्त्री जी के नाचने, आंसू टपकाने व देवता आने के कई वीडियो वायरल हुए है।,वन मन्त्री हरक सिंह रावत की विधानसभा कोटद्वार में वसन्त पञ्चमी के अवसर पर कण्वाश्रम महोत्सव का आयोजन किया गया है, महोत्सव के दौरान वन मन्त्री हरक सिंह रावत लोक गायिका करिश्मा शाह के “अब लगालु मंडाण ” गाने पर जमके थिरके,लगता है रोने,नाचने और हर तरह की “कला”में पारंगत होना हरक का हर बार नयी विधानसभा में जाकर जीतने का राज है