Govt. job with full dedication &smile on face:S.S. Chetri…

0
782

हँसते मुस्कराते सरकारी नौकरी के 32 साल…

अकसर सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को लोग “सरकारी दामाद” कह कर अलंकृत करते हैं,कारण…कई बार लोग सरकारी सिस्टम में काम करते हुए ये महसूस करते हैं कि ज्यादा मेहनत करके कोई फ़ायदा नहीं,यँहा तो घोड़े और गधे को एक ही तरह से हाँका जाता है,इसलिए कई बार सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह या रूड हो जाते हैं और कई बार सरकारी डयूटी को बोझ समझ कर या घर की समस्याओं को भी आफिस में लाद कर लाकर, मुँह लटकाये बैठे रहते हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारी कि इस इमेज को तोड़ रहे हैं पिछले 32 वर्षों से वन विभाग में अपनी डयूटी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहेे और वर्तमान में प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में तैनात सुरेंद्र सिंह छेत्री, हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट और सेवा भाव,जैसे उनकी ज़िन्दगी में कोई परेशानी ही नहीं, अगर ऐसा ही हर सरकारी कर्मचारी हो जाय तो सरकारी सिस्टम ही एक नए रूप में नज़र आये,छेत्री जी को “जागो उत्तराखण्ड”बड़ा सैल्यूट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here