Sarthak Rawat of Pauri new shining star of Chess…

0
1748

शतरंज़ का उभरता सितारा पौड़ी का सार्थक रावत…
किच्छा,उधमसिंहनगर में आयोजित13 वीं उत्तराखण्ड सब जूनियर (U-15)शतरंज चैंपियनशिप में पौड़ी की प्रतिभा ने एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया ,पौड़ी जनपद मुख्यालय से सटे पौड़ी गाँव निवासी रवि रावत के सुपुत्र सार्थक रावत इस टूर्नामेंट के चैम्पियन बने हैं ,इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था,टूर्नामेंट के टॉप चार खिलाड़ियों जिसमे तीन पौड़ी जनपद के हैं ,पौड़ी के सार्थक,कोटद्वार के आयुष बड़थ्वाल और अर्थव बिष्ट का चयन 17 जुलाई से कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के लिए हो गया है,पौड़ी के सार्थक नें इससे पहले काठमांडू ओपन चेस टूर्नामेंट भी खेला और पुरुस्कार भी प्राप्त किया,इसके अलावा सार्थक ने एक से दस जून के बीच मुम्बई मास्टर्स चेस टूर्नामेन्ट में भी अपनी योग्यता से सभी को प्रभावित किया,वर्तमान में सार्थक की फिडे रैंकिंग 1700 है और सभी को उम्मीद है कि वो भविष्य में और बड़ी सफलतायें हासिल कर पौड़ी,प्रदेश और देश का नाम अंतर्राष्टीय स्तर पर रोशन करेगा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here