हरिद्वार । गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 शिव कुमार चैहान को उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षामंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 पर मनोवैज्ञानिक विश्लेषण नामक पुस्तक का प्रकाशन किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाए दी है। डाॅ0 शिव कुमार चैहान ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कफर््यु के अपने सम्बोधन मे देश की जनता के साथ संवाद करते हुए कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतने तथा स्वयं व परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए लाॅकडाउन का पालन करते हुए कोरोना जैसे कठिन समय मे रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके फलस्वरूप मेरे मन में इस महामारी पर पुस्तक संकलन का विचार आया। डाॅ0 शिव कुमार चैहान बताते है कि व्यक्ति को अवसर मिलने पर अपनी योग्यता का उपयोग करना चाहिए। शायद यही भाव इस पुस्तक के संकलन का मूल है।
कोरोना महामारी के संक्रमण में आम लोगों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, रोगप्रतिरोधक क्षमता विकास, स्वस्थ जीवन शैली, आत्म निर्भरता तथा स्वदेशी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक रखने का काम समाचार पत्रों में प्रकाशित आर्टिकल तथा सुझावों द्वारा करने का मौका मिला। जिसको आधार मानकर इस पुस्तक का संकलन किया गया है। उच्चशिक्षा मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने भेजे अपने शुभकामना एवं बधाई संन्देश में डाॅ0 शिव कुमार चैहान के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भटट, संकायाध्यक्ष, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 आर0के0एस0 डागर, संकायाध्यक्ष, प्राच्य विद्या संकाय प्रो0 ब्रहमदेव विद्यालंकार, संकायाध्यक्ष मानविकी संकाय प्रो0 एस0के0श्रीवास्तव ने डाॅ0 शिव कुमार चैहान को शुभकामनाएं दी है।