सड़क पार करने में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव की गाड़ी साल भर में पी गयी तीन लाख का तेल!

0
483

सड़क पार करने में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव की गाड़ी साल भर में पी गयी तीन लाख का तेल!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:


हेनबग केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव की गाड़ी का एक बिल वाउचर प्राप्त हुआ है,इसके अनुसार कुलसचिव की गाड़ी साल भर में लगभग तीन लाख रुपए का तेल पी गई,हालांकि इस पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं,लेकिन इस पर जो गाड़ी संख्या लिखी है,वह कुलसचिव की ही है,UK12GA 0048 नंबर की यह गाड़ी हेनबग केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव ही उपयोग करते हैं,कुलसचिव के घर और दफ्तर का फासला मुश्किल से 500 मीटर भी नहीं है।

राष्ट्रीय राजमार्ग की इस तरफ कुलसचिव का आवास है और दूसरी तरफ कुलसचिव का कार्यालय,ऐसे में अहम सवाल यह है कि मात्र 1 साल में कुलसचिव गाड़ी पर ₹ 3 लाख से अधिक का तेल भला कैसे खर्च हो गया !यहां पर दी गई सूची में आप महीने बाद कुलसचिव की गाड़ी के लिए तेल कीमत में दिया गया खर्च देख सकते हैं,जाहिर है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस प्रकरण की जांच कराने के बाद ही असल स्थिति का पता लग सकता है।उधर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ए. के.झा ने “जागो उत्तराखण्ड के सम्पादक को दूरभाष पर फ़ोन कर बताया कि खर्च किये गये तेल का अनसाइंड बिल फेक है और ये उनकी छवि ख़राब करने की साज़िश है ,जिसकी शिकायत वे मानव संसाधन मंत्रालय को भी करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here