कोटद्ववार पुलिस ने 10 दिन पूर्व जिला सहकारी बैंक लि0 कोटद्वार में हुई सुरक्षा गार्ड व बैक की 02 सिंगल बैरल बन्दुको की चोरी का खुलासा करते हुए 01 अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार..

0
673

कोटद्ववार पुलिस ने 10 दिन पूर्व जिला सहकारी बैंक लि0 कोटद्वार में हुई सुरक्षा गार्ड व बैक की 02 सिंगल बैरल बन्दुको की चोरी का खुलासा करते हुए 01 अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार..

भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

दिनांक 15/16-09-19 कि रात्रि को जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल कोटद्वार में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैक के पीछे से विन्डो AC तोडकर बैक के अन्दर प्रवेश कर स्ट्रांग रुम की दीवार को तोडने का प्रयास कर बैक में रखी सुरक्षा गार्ड व बैक की 02 सिंगल बैरल बन्दुको को चोरी किया गया जिस पर दिनांक 16-09-19 को थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 243/19 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना

उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनोज रतूडी के सुपूर्द की गयी। रात्री में हुई चोरी की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर 10 टीमें गठित की गई जिसका पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्ववार को सुपुर्द किया गया तथा हिदायत दी गई कि इस घटना की शीघ्र अनावरण किया जाए

घटना का कारण:- बकौल अभियुक्त विकुल राठी ने बताया मै गांव सफियाबाद में खेती का काम करता हूं और में अपनी पिताजी की इकलौती संतान हूं। मेरी मण्डावली में लगभग 60 बीघा जमीन है जिस पर मं खेती करता हूं तथा हमारा श्याम कान्हा बैडिंग प्वाइंट रेस्टोरेंट है, जिसको मैने किराये पर दिया हुआ है, मैने कुछ समय पहले HDFC बैंक से 20 लाख का लोन लिया था जिससे मैने हेटल बनाया था मैं बैंक का कर्ज चुका नहीं पा रहा था बैक वाले मुझे बार-बार पैसा जमा कराने के लिये रोज-रोज फोन कर रहे थे, जिसके कारण मैं काफी दिनों से परेशान चल रहा था अक्सर में यूट्यूब पर हॉलीवुड एक्शन मूवी देखता रहता हूं एक हॉलीवुड एक्शन मूवी मे मैंने एक व्यक्ति को अकेले बैंक में चोरी करते हुए देखा जिसमें वह व्यक्ति अकेले बैंक में दीवार काटकर अंदर घुसता है तथा स्ट्रांग रूम को काटकर काफी रुपए चोरी करता है उस फिल्म से प्रभावित होकर मैंने भी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया जिसके लिए यूट्यूब में मैंने दीवार एवं लॉकर स्ट्रांग रूम काटने के उपकरण खोजे एवं उपकरण किस तरह चलाए जाते हैं यह भी मैंने यूट्यूब से सीखा नजीबाबाद शहर में मैंने कटर मशीन, ग्रैंडर जाकर अलग-अलग दुकानों से उपकरण खरीदे मैं दिनांक 10-08-19 को मंडावली स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा मंडावली में बैंक की दीवार तोड़ने का प्रयास किया लेकिन किसी आवाज आने के कारण मैं वहां से चला गया था तथा दिनांक-05/06 सितंबर की रात्रि में मैंने दुबारा इसी बैक में सारे उपकरण लेकर बैक के पीछे की दीवार तोडकर स्ट्रांग रुम को तोड़ने का प्रयास किया गया था परन्तु थक जाने के कारण स्ट्रांग रुम को तोड नहीं पाया और मैं सामान छोड़कर वहां से चला गया था। मैं कोटद्वार भी आता जाता रहता मैंने कोटद्वार में फिर किसी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया जिसके लिए मैं दिनांक 11-09-19 को मैं नजीबाबाद से कोटद्वार आया और मैंने वहां पर जिला सहकारी बैंक शाखा कोटद्वार की भलीभांति रेकी की। दिनांक 15-09-19 की रात को मैं कोटद्वार आया और इस बैंक में जाकर विंडो एसी के रास्ते से बैंक में घुस गया अंधेरा था उस समय लगभग 11:30 बज रहे थे मैंने टोर्च की रोशनी से सीसीटीवी के तार डीवीआर से काट दिए फिर मैंने कटिंग मशीनों से ब्लैड/बिट लगाकर दोनों अलमारियों के पीछे स्ट्रांग रूम की दीवार को काटने का प्रयास किया गया लेकिन दीवार बहुत मोटी होने के कारण नहीं कट पायी बहुत थकने और सुबह हो जाने के कारण मैंने सारे उपकरण छोड़कर बैक में रखी बंदुक और वही टेबल में रखी 67 पासबुक को लेकर बैंक से विंडो एसी के रास्ते से ही बाहर निकला और जिस रास्ते से आया था उसी रास्ते से वापस आया मैंने दोनों को अपनी मोटरसाइकिल में साइड में बांध दिया उसके ऊपर मैंने बैग रखा और मोटरसाइकिल से मैं वापस कौड़िया होते हुए नजीबाबाद की तरफ चल दिया मैंने चौकी के सामने कच्चे रास्ते पर जाकर दोनों बंदूकों को लगभग 500 मीटर आगे चलकर झाड़ियों में फेंक दिया फिर मैं वापस अपने घर नजीबाबाद चला गया उसके बाद अगले दिन मैं वापस मोटरसाइकिल से उस स्थान पर आया जहां मैंने उस दिन बंदूके फेंकी थी मैंने बंदुके देखी तो एक बंदूक पुरानी एक नहीं थी मैंने नई बंदुक को मौका देखकर मोटरसाइकिल पर लंबी कर कर बांधी और बच्चे रास्ते होते हुए मैं अपने घर नजीबाबाद से आया और बंदूकों को मैंने छुपा दी उस दिन मेरी पत्नी व मेरे दोनों बच्चे गांव गए हुए थे फिर मैंने मौका देकर कटिंग मशीन से बंदुक को तीन हिस्सों में काट दिया था

नाम पता अभियुक्त
विपुल राठी पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सफियाबाद पोस्ट ऑफिस मंडावली थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
बरामद माल-
1- 02 बंदूकें सिंगल बैरल
2- मोटरसाइकिल संख्या UP20AH-3106TVS Star Sports
3- 02कटर मशीन,01हिल्टन ड्रिल मशीन, 01टॉर्च 01पेचकस 01क्लास 03सरिया के टुकड़े 02गोलाकार छोटी बुलेट 03गुच्छे तार 07पासबुक सहकारी बैंक लिमिटेड की।

पुलिस टीम-
श्री प्रदीप कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार
श्री जे0आर0 जोशी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार
प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी व0उ0नि0 प्रदीप सिंहउ0नि0 रफत अली (सीआईयू प्रभारी) उ0नि0 कमलेश शर्मा उ0नि0 सुनील कुमार कॉन्स्टेबल 321 पुनीत कुमार कॉन्स्टेबल 263 सोनू कुमार कांस्टेबल 160 संतोष सिंह,का0 260 डिम्पल सिंह का0 364 अरूण कुमार का0 415 टीकम सिंह 389 गजेन्द्र 276 कुलदीप 284 अरबिन्द राय 119 कुलदीप 163 देवेन्द्र सी0आई0यू0 का0 211 हरीश लाल सी0आई0यू0 का0 218 आविद अली (सी0आई0यू0) 333 फिरोज (सी0आई0यू0) 440 अमरजीत (सी0आई0यू0) 150 संतोष (सी0आई0यू0)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here