Holy Eid will be celebrated today

0
386

आज धूमधाम से मनायी जायेगी ईद…

नज़ाक़त अली जागो ब्यूरो रामनगर: मुक़दस रमज़ान के आख़री असरे अलविदा जुमा की नमाज़ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की जामा मस्जिद, बड़ी मस्जिद, छप्पर वाली मस्जिद, मोती मस्जिद, कदीमी मस्जिद, नगीना मस्जिद आदि सभी मस्जिदों में अदा की गयी,शुक्रवार को जामा मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना हसन रजा मिस्वाही व खताड़ी बड़ी मस्जिद के ईमाम मुफ़्ती मोहम्मद आमिर ने अपनी-अपनी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा कराई,जिसमें सैकड़ो लोगों ने नमाज अदा की,नमाज के बाद मस्जिदों में मुल्क और कौम की तरक्की के लिये दुआये मांगी गई,सब्र करना,संयम बरतना और बुरी आदतों को छोडना ही इबादत है,बड़ी मस्जिद के ईमाम मुफ़्ती मोहम्मद आमिर ने बताया कि खताड़ी बड़ी मसजिद में ईद-उल-फितर की नमाज़ आज सुबह 8.15 बजे होगी और जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना हसन रज़ा मिस्वाही ने बताया कि ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज 8.30 बजे होगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here