Working Journalist Of India,Uttarakhand unit meeting in Dehradun..

0
332

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की उत्तराखण्ड इकाई की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न : कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित!
देहरादून(14 जून 2018)- आज WJI की उत्तराखण्ड इकाई की कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेश पन्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मिली अनुमति के उपरान्त कार्यकारिणी के स्ट्रक्चर में संख्या की वृद्धि कर 15 से 21 सदस्यीय बनाने पर सहमति हुई तथा उसका अनुमोदन सभी ने किया और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। बैठक में श्री आशुतोष नेगी को सचिव बनाते हुए उनसे आशा व्यक्त की गई कि वे कुमाऊँ व गढ़वाल के विभिन्न जनपदों में संगठन का विस्तार करने में सहायक भूमिका निभाएंगे। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि WJI उत्तराखण्ड में समाचारपत्रों की सूचीबद्धता की मीटिंग बुलाये जाने के लिए शासन व महानिदेशक सूचना को माँगपत्र देगी। इसके अलावा पत्रकारिता में गलत लोगों के प्रवेश को रोकने के लिये पुरानी मान्यता को रद्द करते हुए जनवरी २०१९ से मान्यता के नवीनीकरण हेतु तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी। जनहित के मुद्दों, संगठन की खबरें व किसी साथी सदस्य द्वारा उठाये गए समाचार को संगठन से जुड़े सभी सदस्य अपने अपने समाचारपत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे। सूचना विभाग द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधा के दुरुपयोग को रोकने और इस सुविधा के लिए स्तरीय चिकित्सालयों का इंपेनलमेंट करने और फिर कैशलेस सुविधा मुहैया कराए जाने व सभी पत्रकारों को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग भी उठायी जाएगी। सरकार द्वारा सूचीबद्धता कमेटी के भंग होने के पश्चात उसी पुरानी कमेटी को बहाल किये जाने का विरोध कर नई कमेटी के गठन किये जाने की मांग उठाई जाएगी ताकि निष्पक्षता के साथ समाचार पत्र सूचीबद्ध हो सकें और पत्रकारों के हितों की रक्षा हो सके।
यह भी विचार किया गया कि सदस्यता विस्तार के साथ शीघ्र ही प्रदेश के सभी जनपदों की इकाइयों का गठन किया जाए।
अन्त में सभी ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संजीदगी के लिए भी सरकार को माँगपत्र व ज्ञापन दिए जाने की बात कही। बैठक मे दयाशंकर पांडेय, नरेंद्र कुमार राठौर, कुंवर राज अस्थाना, राजीव वर्मा, शशि शेखर, रजनेश ध्यानी, मनोज रयाल, आशुतोष नेगी, गौरव तिवारी एवं महामंत्री सुनील गुप्ता सम्मिलित हुए तथा मीरा रावत, अरविन्द नौटियाल व रवि दुर्गापाल जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here