डीएम मंगेश घिल्डियाल की विदाई होते ही केदारधाम के रास्ते में खुली अवैध मीट की दुकान..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
केदारनाथ यात्रा का प्रथम एवं मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग मे अब से कुछ देर पहले,जब अध्यक्ष व्यापार मंडल समिति सोनप्रयाग,अंकित गैरोला को जानकारी मिली की एक चिकन शॉप खुली है,तो वे जानकारी की पुष्टि करने के लिये, स्वयं दुकान पर पहुंचे तो पता चला है कि आज ही यहां एक महिला दुकान खोल कर बैठी है,जब महिला से सवाल किया गया तो वह सवालों का टालमटोल जवाब देते हुये इधर उधर की बातें करने लगी,महिला के पास दुकान का कोई भी फूड लाइसेंस नहीं है,न ही जिला पंचायत की कोई अनुमति है ,उसके रुतबे से ऐसा प्रतीत हुआ कि जरूर किसी माफिया का वरद हस्त उसके ऊपर है, क्योंकि जिस तरीके से वह अवैध चिकन शॉप खोल कर बैठी है, उससे तो यही महसूस होता है कि उसको किसी का डर नहीं है,क्योंकि पुलिस- प्रशासन की मिलीभगत के बिना अवैध मुर्गों की सप्लाई गाड़ी इतनी दूर तक पहुंच नहीं सकती,सबसे बड़ा सवाल है क्या पुलिस-प्रशासन आम और गरीब लोगों पर ही पर ही अपना रौब दिखायेगा! लगता है कि यह सब कल जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल के तबादले का असर है,कि मुरादाबाद से आकर कोई महिला अवैध चिकन की दुकान खोल देती है और पुलिस-प्रशासन को इसकी कोई भनक तक नहीं लगती।