पौड़ी जनपद के बुजुर्गों,दिव्यांगों, किसानों,विधवाओं आदि के लिये “जागो उत्तराखण्ड पेंशन हेल्पलाइन” शुरू..

0
231

पौड़ी जनपद के बुजुर्गों,दिव्यांगों, किसानों,विधवाओं आदि के लिये “जागो उत्तराखण्ड पेन्शन हेल्पलाइन” शुरू..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सरकार द्वारा समाज के अशक्त और आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के बुजुर्गों,दिव्यांगों,विधवाओं, किसानों आदि को विभिन्न प्रकार की पेंशन दी जाती है,लेकिन कभी विभागीय तो कभी पोस्टल विलम्ब की वजह से इन जरूरत- मंदों को समय से पेंशनों का भुगतान नहीं हो पाता, पेंशन के रूप में एक हज़ार रुपये से लेकर कि चंद हजार रुपये तक दिये जाते हैं,लेकिन इन ग़रीब और लाचार लोगों के लिये ये धनराशि भी डूबते को तिनके का सहारा जैसी है,अगर समय से न मिले तो जरूरतमंदों की जान पर बन आती है,क्योंकि इसी धनराशि से इनका भरण पोषण होता है,समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा,दिव्यांग और किसान पेंशन दी जाती है,जबकि विधवा/परित्यक्ता पेन्शन का भुगतान महिला कल्याण विभाग के प्रोबशन ऑफिसर द्वारा किया जाता है,पेन्शन भुगतान में अत्यधिक विलम्ब का इसी तरह का एक मामला पौड़ी जनपद के एकेश्वर विकास खण्ड के पुसोली ग्राम सभा का है,गाँव की करीब नब्बे वर्षीय सुशीला देवी को उनकी वृद्धा पेंशन का भुगतान जुलाई 2019 से नही हुआ है,इस सम्बंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि इस प्रकरण का शीघ्र समाधान किया जाएगा,उधर इसी ग्राम सभा की अन्य वृद्धा सुरेशी देवी के पेंशन मामले में उन्होंने बताया कि इनको दो जगह भुगतान होने की वजह से इनकी पेन्शन रोक दी गयी,जैसे ही उपरोक्त धनराशि का समायोजन हो जाएगा,अगली क़िस्त में उनको पेंशन भुगतान कर दिया जाएगा,इसके साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जितने भी पेंशनधारक पोस्ट ऑफिस से पेंशन प्राप्त कर रहे है वो शीघ्र ही अपना खाता बैंक में खोल लें,जिससे उनको पेंशन भुगतान समय पर किया जा सके,समाज कल्याण विभाग के पोर्टल में बदलाव आने से पोस्ट ऑफिस से पेंशन भुगतान में भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है!”जागो उत्तराखण्ड” ग्राम स्तर पर पौड़ी जिले के ऐसे समाजसेवी युवाओं की तलाश कर रहा है,जो ग्रामीण/कस्बे स्तर पर इस तरह की समस्याओं का समाधान करने में रुचि लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को हम तक पहुँचा सके,साथ ही अपने क्षेत्र में सरकारी विकास योजनाओं की निगरानी भी कर सके ,जिससे सरकारी योजनाओ में धन का दुरुपयोग रुके और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके,”जागो उत्तराखण्ड से जुड़ने के लिए आप अपना नाम,पता,शैक्षिक योग्यता लिखकर इन नंबरों पर व्हाट्सअप के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।
7830677767/9718060367/9910209879

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here