पौड़ी जनपद के क्वारंटाइन सेंटर में लगातार दूसरी मौत!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के क्वारंटाइन सेंटर में लगातार दूसरी मौत हुयी है, शनिवार को रिखणीखाल इलाके के क्वारंटाइन सेंटर में अठहत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला की अस्थमा के अटैक से मौत के बाद बीरोंखाल ब्लॉक के बिरगणा क्वारंटाइन सेन्टर में दिल्ली से आए एक प्रवासी संजय पटवाल की आज सुबह मौत हो गयी है,संजय सरकारी विद्यालय में बीते दो दिनों से क्वारंटाइन था,प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पटवाल पहले से ही दमे का मरीज था,आज सुबह संजय को अस्थमा का दौरा पड़ने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी,वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा जा रहा है,संजय के साथ दो अन्य लोग भी उसी विद्यालय में क्वारंटाइन थे,जिन्हें अब आइसोलेट करने के लिए पौड़ी मुख्यालय लाया जा रहा है,जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि तीन लोग दो दिन पूर्व दिल्ली से यँहा पहुँचे थे,जिन्हें नियमानुसार चौदह दिनों के लिए सरकारी विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था,वहीं बत्तीस वर्षीय संजय पटवाल को कल देर रात अस्थमा का अटैक पड़ा,जिससे आज सुबह उसकी मौत हो गयी,संजय की पत्नी की ओर से भी बताया गया कि उनके पति को पहले भी इस तरह के दौरे पड़ते थे।संजय अपने पीछे पत्नी और एक बेटा छोड़ गया है।