गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी के अस्पताल में डॉक्टरों और सुविधाओं के लिये चल रहे आन्दोलन को “जन -आन्दोलन” बनाने का समय…
गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी के अस्पताल में डॉक्टरों और सुविधाओं के लिये चल रहे आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने का समय आ गया है ,पौड़ी और पहाड़ की अनदेखी को लेकर लगातार चर्चायें और आन्दोलन होते रहते हैं,लेकिन कई आन्दोलन बिना किसी ठोस नतीजें के दम तोड़ देते हैं,पिछली 31 सितम्बर को पौड़ी में ” नागरिक कल्याण मंच” के बैनर तले एक प्रतिनिधिमण्डल डी जी हेल्थ से मिला और नयी परम्परा की शुरुवात हुयी, जिसके बाद एक हफ़्ते में पौड़ी में डॉक्टर की नियुक्ति का आश्वासन मिल गया है ,अगर वाक़ई पौड़ी में फिजिशियन की तैनाती हो गयी तो यह एक छोटी जीत होगी और आगे के लिये नयी लड़ाई का सूत्रपात भी,आप भी अपने क्षेत्र की समस्या को प्रतिनिधिमण्डल के माध्यम से प्रदेश के सम्बन्धित विभाग के उच्चतम अधिकारी/सचिव /मन्त्री या मुख्यमन्त्री के समक्ष रखकर उस समस्या का समाधान कर सकते हैं ,”जागो उत्तराखण्ड” इस लड़ाई में आपके साथ है ,कृपया अपने क्षेत्र की समस्या उठाने के लिए मोबाइल नंबर 7830677767 पर व्हाट्सप्प सन्देश भेज सम्पर्क करें