Jaunsar Babar delegation meets CM for infrastructural development of Lakhamandal

0
451

जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल बचना शर्मा के नेतृत्व में सीएम से मिला

जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल लाखामण्डल में मूलभूत सुविधाओं के विकास की माँग को लेकर, समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा के नेतृत्व में मँगलवार को मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिला,प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया,कि लाखामण्डल भगवान शिव का प्रसिद्ध प्राचीन धाम है और यंहा पर सवा सौ करोड़ देवी देवताओं का वास है, साथ ही यंहा पर जल चढ़ाने पर व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब दिखाने वाला अदभुत दर्पण की तरह दिखने वाला शिवलिंग भी मौजूद है,जिसे देखने और सन्तान प्राप्ति की मनोकामना को लेकर वर्ष भर श्रद्धालु यंहा आते रहते हैं ,पर्यटकों की भारी संख्या लाखामण्डल में पहुँचने के कारण,यँहा पार्किंग और सुचारू आवागमन में भी दिक्कत आती है,जिसकी मुख्य वजह बाजार में मौज़ूद सँकरी सड़क है,जिसकी पेंटिंग भी ख़राब है ,प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमन्त्री से माँग की कि यथाशीघ्र बाजार की सड़क का चौड़ीकरण कर पेंटिंग की जाए और सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण कर उन्हें ऊपर से कवर किया जाए,जिससे कबाड़ और गन्दगी से नालियाँ चोक न हो,साथ ही सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइटस से सौन्दर्यीकरण के साथ साथ जन सुविधाओं के विकास के लिए शौचालय एवं रैन बसेरों के निर्माण की माँग भी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमन्त्री के समक्ष रखी,प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्ष बचना शर्मा ने बताया कि मुख्यमन्त्री ने यथाशीघ्र माँगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है,प्रतिनिधिमंडल में समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा के अलावा पिरू राज मुऊडा,ओम प्रकाश कुन्ना,नवीन कुमार,रीमा,दीपक कुमार,अनिल आदि मौजूद थे
Attachments area

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here