बालिका के अपहरण के बाद जौनसार बाबर में बबाळ…
जौनसार बाबर क्षेत्र के ग्रामीण,क्षेत्र की बालिका को नौग़ाँव बाज़ार के अल्पसंख्यक समुदाय के युवक द्वारा अगवा किये जाने से बेहद आक्रोशित हैं, दरअसल कल नौग़ाँव बाज़ार गयी एक आठ वर्षीय बालिका जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसकी माँ ने ये सूचना परिवार को दी,उसके बाद सूचना आस पास के ग्रामीणों को पहुंचायी गयी, जिसके बाद खत बौन्दर,कांडी,गाता,चामा,लाखामण्डल,लावडी,भराड,पुडिया,दततोता,भौटी आदि के सैकड़ों ग्रामीण बालिका की तलाश में नौगाँव बाजार की तरफ निकल पड़े,रात भर तलाश जारी रही पर बालिका बरामद नहीं हो पायी ,आज बालिका अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के कमरे से बरामद हुयी है,लड़की के मुँह में कपड़ा बंधा हुआ था, चिल्लाने पर कमरे का ताला तोड़ा गया और लड़की को छुड़वाया गया,ग्रामीणों ने आरोपी युवक के पिता को तो पकड़ लिया है,लेकिन आरोपी युवक अब तक फरार है, आज हजारों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने होली के दिन नौग़ाँव बाज़ार में बबाल काटा, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर दण्डित किये जाने की माँग की है,माँग पूरा होने तक ग्रामीणों ने कल से धरना प्रदर्शन शुरू करने की बात भी कही है…