अलकनन्दा में दिन में ही उतरा खनन कारोबारी का हुण दबंग-दबंग जेसीबी…

0
225

अलकनन्दा में दिन में ही उतरा खनन कारोबारी का हुण दबंग-दबंग जेसीबी…

जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

खनन नीति में परिवर्तन के बाद अब आप नदी का सीना तीन मीटर से ज़्यादा गहराई तक खोद सकते हैं,जिसके बाद प्रदेश में विकास की कुछ नई तस्वीरें सामने आनी शुरू हो गयी है,ये तस्वीर प्रदेश के उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत की विधानसभा की है,जहाँ दिन में ही खनन कारोबारी का जेसीबी एनजीटी को मुँह चिड़ाते हुये अलकनन्दा नदी में उतर गया है ये एनजीटी को शिक्षा दे रहा है कि नदियों का सरक्षंण नदी का औद्योगीकरण करके ही हो सकता है!त्रिवेंद्र रावत सरकार शायद ये एक और पैगाम दे रही है कि राजस्व अर्जित करने के लिए चाहे माँ रूपी नदियों की छाती भी छलनी करनी पड़े तो सरकार करेगी, दारू सस्ती बेच के माँ बेटी बहिनों की ज़िंदगी बर्बाद हो जाय तो हो,लेकिन प्रदेश के लिये राजस्व किसी भी सूरत में पैदा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here