श्री कंडोलिया मन्दिर समिति पौड़ी ने कोरोना राहत कार्यों हेतु सीएम राहत कोष में दिया दो लाख ग्यारह हजार का सहयोग..

0
255

श्री कंडोलिया मन्दिर समिति पौड़ी ने कोरोना राहत कार्यों हेतु सीएम राहत कोष में दिया दो लाख ग्यारह हजार का सहयोग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी के भूम्याल देवता बाबा कंडोलिया मन्दिर के रखरखाव ,सौन्दर्यीकरण और प्रति वर्ष वार्षिक पूजन और भंडारा समेत अनेक सामाजिक क्रियाकलापों में अग्रणी रहने वाली श्री कंडोलिया मन्दिर समिति पौड़ी ने कोरोना महामारी से राहत कार्यों हेतु मुख्यमन्त्री राहत कोष में दो लाख ग्यारह हजार का ड्राफ़्ट सहयोग राशि के रूप में आज जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल को सौंपा है

ड्राफ्ट, समिति के अध्यक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी ,जसपाल सिंह नेगी द्वारा द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया,इस अवसर पर समिति के गणमान्य सदस्य महिताब सिंह रावत,श्रीमती कमला नेगी,वीरेंद्र नेगी,शमशेर सिंह रावत,सुरेंद्र सिंह रावत,आदि मौजूद थे,बाबा कंडोलिया पर अटूट आस्था रखने वाले समिति के सभी सदस्यों का कहना है कि बाबा कंडोलिया की कृपा से ही पौड़ी जिला सबसे पहले देश के चुनिंदा कोरोना मुक्त जनपदों में शामिल हुआ है,आगे भी बाबा की कृपा से पौड़ी,उत्तराखण्ड,भारत और सम्पूर्ण विश्व जल्द कोरोना महामारी से मुक्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here