कोरोना संकट से मुक़ाबले के लिये गरीबों की मदद को किन्नरों ने भी बढ़ाये हाथ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना वायरस की महामारी से पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है,गरीब तबके के ऊपर इसकी सबसे बड़ी मार पड़ी है और उनके ऊपर भुखमरी के बादल मंडराने लगे हैं,आपदा से निपटने के लिए प्रशासन आम जनता के सहयोग से गरीब तबके को राहत देने की कोशिश में लगा हुआ है,गरीबों की भुखमरी कि स्थिति को देखते हुए किन्नर समाज ने भी अपने मदद के हाथ आगे बढाये हैं, दया सामाजिक संस्था की हेड किन्नर मैडम रजनी रावत के निर्देश पर कोटद्वार शिवालिक नगर स्थित किन्नरों ने गरीबी में जीवन यापन करने वाले सौ से ज्यादा परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की,इस मौके पर किन्नर दिव्या ने बताया कि हमारा किन्नर समाज मैडम रजनी रावत के निर्देशन में पूरे उत्तराखण्ड में इस आपदा के समय गरीबों के साथ मजबूती से खडा है,इसी क्रम में आज कोटद्वार के 100 परिवारो को खाद्यान्न सामग्री वितरित कि गयी और आगे भी जब तक स्थिति सामान्य नही होती है,तब तक उनके स्तर से मदद के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।