कोटद्वार पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा 44 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार..

0
512

कोटद्वार पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा 44 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर के निर्देशों के तहत जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोटद्वार पुलिस द्वारा अवैध शराब को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर मुखबिरों को मामूर किया गया तथा रात्रि गश्त पार्टियों को हिदायत दी गई,जिस के क्रम में थाना कोटद्वार व सी0आई0यू0 पौड़ी की संयुक्त टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में जगह-जगह अवैध शराब की विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 27-10-19 को मुखबिर की सूचना पर बालासौड तिराहा कोटद्वार पर 02 वाहन (1) मारुति SX4 संख्या DL7CH1716 (2) सैंट्रो कार संख्या CH01 AA 6653 में 24 पेटी 999 Power Star व 18 पेटी Raajdhani Whisky 02 पेटी Mc Dowells No.1 में कुल 44 पेटियां कीमत करीब ₹5 लाख की शराब बरामद कर अभियुक्तों जयवीर उर्फ पंडित व मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा उक्त शराब चंडीगढ़ से पौड़ी क्षेत्र में ले जाना बताया तथा बताया कि पूर्व में देश के विभिन्न प्रांतों में अवैध शराब की तस्करी करते आ रहे हैं, गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्तों के विरुद्ध थाने पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए जा रहे हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1- जयवीर सिंह उर्फ पंडित पुत्र नरेश शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नीनडांडा जिला रोहतक हरियाणा।
2- मनोज सिंह पुत्र केसर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी मलारा बड़ा थाना सतपुली पौड़ी गढ़वाल।

बरामद माल:-
1- 44 पेटियां अंग्रेजी शराब करीब 5 लाख मूल्य की
2- मारुति SX4 संख्या DL7CH1716
3- सैंट्रो कार संख्या CH01AA6653

पुलिस टीम:
1- श्री प्रदीप राय अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार
2- श्री अनिल कुमार जोशी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार
3- श्री मनोज रतूड़ी (प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार)
4- व0उ0नि0 प्रदीप नेगी
5- उ0नि0 रफत अली (सीआईयू प्रभारी)
6- उ0नि0 कमलेश शर्मा (प्रभारी चौकी बाजार)
7-उ0नि0 मनोज सिंह
8- कानि0 333 नापु0 फिरोज(सीआईयू)
9- कानि0 163 नापु0 देवेंद्र (सीआईयू)
10- कानि0 441 नापु0 मुकेश कुमार
11- कानि0 321नापु0 सुनीत कुमार
12- कानि0 211हरीश लाल (सीआईयू)
13- कानि0 218 आबिद अली (सीआईयू)
14- कानि0 389 नापु0 गजेंद्र कुमार
15- कानि0 263 नापु0 सोनू कुमार
16- कानि0 415 नापु0 टीकम सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here