रुड़की में आतिशबाजी को लेकर भिड़े दो समुदाय,पथराव व मारपीट के लाईव विजुअल..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
https://youtu.be/Pzl2poIXL3s
कोतवाली क्षेत्र के लिब्बारेडी गाँव में आतिशबाजी को लेकर अलग अलग समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये,बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव कर दिया जिसमे करीब पांच लोग घायल हो गये, घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है,सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, फिलहाल गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है,घटना करीब रात 9 बजे की है गाँव में एक पटाखे की दुकान लगी हुई थी,जिसके पास कुछ युवक पटाखे चला रहे थे,तभी वहाँ पहुंचे दूसरे समुदाय के कुछ युवकों से पटाखे चला रहे युवकों की कहा सुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुँच गयी,मारपीट के बाद दूसरे समुदाय के लोग इकठ्ठा होकर मौके पर पहुंचे और पथराव कर दिया जवाब में दूसरे पक्ष की तरफ से भी पथराव किया गया दोनों तरफ से हुए पथराव में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, मामला ज्यादा ना बढे इसीलिए देर रात भारी पुलिस बल गाँव में तैनात कर दिया गया है।