152 पेटी अवैध अँग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार…

0
530

152 पेटी अवैध अँग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,कोटद्वार:
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत व आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरान्त जनपद में असामाजिक, अराजक तत्वों तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस के धर-पकड़ अभियान के तहत आज मुखबिर की सूचना पर कौड़िया चेक पोस्ट पर एक बुलेरो पिकप गाड़ी न0 HR 55 W 2746 से 76 पेटी ओल्ड माँक रम, 76 पेटी ‘ऑफिसर्स चॉइस’ व्हिस्की, कुल 152 पेटी शराब जिन पर क्रमशः मेड बाई पटियाला डिस्टलरी एवं गाजियाबाद डिस्टलरी लिखा है ,शराब की कीमत लगभग 12 लाख रू0 है

अभियुक्त टीपू सुल्तान तथा राजकुमार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि शराब को दिल्ली नजफगंज से पाबौ जिला पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में लाया जा रहा था। अभियुक्त गणों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-245/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पताः-

1- टीपु सुल्तान पुत्र मंजूर आलम उम्र 23 वर्ष नि0 268 जशोला गांव न्यू फ्रेन्डस कालोनी थाना सरिता बिहार दक्षिण दिल्ली।
2- राजकुमार पुत्र स्व0 रामअंजोर उम्र 46 वर्ष नि0 म0न0 एस- 1047 मंगोलपुरी थाना राजपार्क नोर्थ वेस्ट दिल्ली।
घोषित पारितोषः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा 2500 रूपये ईनाम की घोषणा की गई।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0- 245/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
बरामद मालः-
152 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, कीमत लगभग 12 लाख रूपये
वाहन बुलेरो पिकप संख्या- HR 55 W 2746

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 प्रताप सिंह
2- उ0नि0वि0 महेशपाल सिंह
3- कानि0 405 नापु0 अजीत सिंह
4- कानि0 160 नापु0 संतोष सिंह
5- कानि0 255 नापु0 मोहकम सिंह
6- कानि0 218 नापु0 आबिद अली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here