जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
एनसीसी अकादमी शिफ्टिंग मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हाइकोर्ट का व्यक्तिगत नोटिस…
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पूर्ववर्ती सरकार द्वारा एनसीसी अकादमी का शिलान्यास टिहरी जनपद के हिन्डोलाखाल में करने के बावजूद, वर्तमान सरकार के मुख्यमंन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अकादमी को टिहरी जनपद के हिन्डोलाखाल से पौड़ी जनपद के दीवार में शिफ्ट किये जाने के ख़िलाफ़ टिहरी जनपद के एक नागरिक गबर सिंह बंगारी के द्वारा दायर जनहित याचिका को माननीय उच्च न्यायालय की जस्टिस आलोक कुमार वर्मा की कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और मुख्यमंन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अपना पक्ष रखने हेतु व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी किया है,त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अतिरिक्त भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार को चीफ सेक्रेटरी के माध्यम से,डीजी एनसीसी डिरेक्टरेट न्यू दिल्ली समेत दस अन्य को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है,मामले की अगली सुनवाई अगले महीने की सोलह तारीख़ तय की गयी है।