पौड़ी के कल्जीखाल में पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा की पत्नी तो द्वारीखाल में राणा ने स्वयं किया किला फतह..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के प्रमुख पद पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा की कुशल राजनैतिक चालों के चलते विपक्षी खेमे को एक बार फिर से मात खानी पड़ी है,दरअसल काँग्रेसी महेंद्र राणा ने इस बार कल्जीखाल से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी बीना राणा को उतारा जो निर्विरोध निर्वाचित हुयी हैं
वंही द्वारीखाल जैसे नये इलाके में जाकर महेंद्र राणा स्वयं निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बने हैं, इस तरह अब पौड़ी के दो ब्लॉकों पर राणा परिवार का कब्जा हो गया है,ऐसे में अब क़यास लगाये जाने लगे हैं, कि अपनी कुशल राजनैतिक सूझ बूझ के चलते 2022 में वे पौड़ी जनपद की किसी सामान्य सीट से विधायक बनने के भी बड़े दावेदार हैं ,ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों राष्ट्रीय दल उन्हें 2022 में विधायक का टिकट देकर राणा के हाथों जीत के लड्डू का स्वाद चखना चाहेगी।