कांग्रेस ने देहरादून में विशाल रैली निकालकर एनआरसी,सीएए और एनपीआर पर भाजपा के खिलाफ देश की पकड़ी नब्ज़..

0
288

कांग्रेस ने देहरादून में विशाल रैली निकालकर एनआरसी,सीएए और एनपीआर पर भाजपा के खिलाफ देश की पकड़ी नब्ज़..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

देशभर में एनआरसी,सीएए और अब एनपीआर को लेकर आये उबाल को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लेते हुये साल के आखिर में पुरानी कार्यकारिणी भंग करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर प्रदेशभर से कांग्रेसियों को सड़क पर उतारकर पहली बार सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया है,कांग्रेस की ओर से भारत बचाओ-संविधान बचाओ के तहत बुलाए गए इस फ्लैग मार्च में आज भारी संख्या में लोग देहरादून की सड़कों पर उतरे, एनआरसी, सीएए और अब एनपीआर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस का आज का यह प्रदर्शन खासी भीड़ वाला रहा है,देशभर में एनआरसी को लेकर आए उबाल को कांग्रेस ने हाथोंहाथ लपक लिया है। यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण में एनआरसी को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के भाषण के बाद जब देशभर में आम जनता सड़कों पर उतरी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के रामलीला मैदान पर एनआरसी पर एक घंटे का भाषण देना पड़ा और उन्होंने खुद घोषणा की कि उनकी सरकार अब एनआरसी के मुद्दे को पीछे धकेलने जा रही है।प्रधानमंत्री मोदी के बैकफुट पर आने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दल के नेता सरकार पर हमलावर हैं तो भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल के रूप में कल देहरादून में एनआरसी और सीएए के समर्थन में रैली निकालने जा रही है। देखना है कि आज के कांग्रेस के फ्लैग मार्च के बाद भाजपा के लोग किस प्रकार नए सिरे से कल के आंदोलन को परवान चढ़ाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here