प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दून में लोकार्पण किये जाने वाले फ़्लाईओवर/आरओबी की गुणवत्ता पर उठे सवालों पर एनएच चीफ से “जागो उत्तराखण्ड”की बातचीत…
कल हमने हरिद्वार बाईपास पर रेलवे ओवरहैड ब्रिज के निर्माण में लापरवाही को लेकर ख़बर आपको दिखायी थी,आज मुख्यमंन्त्री ने भोपालपानी में लगभग आठ करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पुल पर पड़ी दरारों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवालों की जाँच राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियन्ता हरि ओम शर्मा को सौंप दी है,वंही मोहकमपुर में बन रहे रेलवे ओवरहैड ब्रिज(आरओबी) में कथित दरार की जाँच करने मुख्य अभियन्ता शर्मा स्वयँ मोहकमपुर आरओबी पहुंचे, जाँच में कथित दरार कोे एक्सपेंशन जॉइंट पाया गया,जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने राहत की साँस ली,बताया जा रहा है कि इस आरओबी का उदघाटन करने स्वयं प्रधानमंत्री राजधानी देहरादून पहुंचेंगे, इन्ही सब मुद्दों पर “जागो उत्तराखण्ड” की निर्माणकारी संस्था और एनएच चीफ हरि ओम शर्मा से बातचीत..