सांस्कृतिक नगरी पौड़ी से देश -प्रदेश को अयोध्या फैसले पर अम्न और भाईचारे का संदेश..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सांस्कृतिक नगरी पौड़ी ने देश-प्रदेश को अयोध्या फैसले पर अम्न और भाईचारे का संदेश दिया है,पौड़ी से ताल्लुख़ रखने वाले हिन्दू धर्मगुरु एवं उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत मुस्लिम उलेमाओं एवं हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या पर फैसले का स्वागत किया है और इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया,आम जन ने सभी देश-प्रदेशवासियो से शान्ति और शालीनता के साथ फैसले का स्वागत करने की सभी से अपील की है,वंही अयोध्या मामले में आये फैसले के बाद पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी से नजऱ रख रहा है और शहर में पुलिस की गस्त को भी तेज़ कर दिया गया है,पुलिस प्रशासन सोशियल मीडिया पर भी अपने नजरे गड़ाये हुए है,साथ ही आम लोगो से पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि अयोध्या मामले पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट न करें, न ही कोई ऐसी हरक़त करें जिससे शहर की शान्ति व्यवस्था भंग हो, अयोध्या मामले पर आये फैसले पर कुछ लोगों ने बाजार में जश्न मनाकर अपनी ख़ुशी भी जाहिर की है,उनका कहना है कि वे कोर्ट का फैसले का वे कई सालों से इंतज़ार कर रहे थे,जो आखिरकार आज सामने आया है,वहीँ मुस्लिम समुदाय के लोग भी फैसले से काफी सन्तुष्ठ नज़र आये हैं, मुस्लिम समुदाय के लोगो का भी कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से वे सन्तुष्ट है,उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में मस्जिद निर्माण के लिए अलग से पाँच एकड़ भूमि दिये जाने का भी स्वागत किया है और देश में भाईचारा कायम रहे इसके लिए अल्लाह से दुवा मांगी हैं,उधर पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने भी सभी लोगों से कोई ऐसी हरक़त न करने की हिदायत दी है,जिससे एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे।