जनकवि नरेंद्र सिंह नेगी जी का पुराना गीत युवाओं के नये अंदाज़ में वायरल..

0
446

जनकवि नरेंद्र सिंह नेगी जी का पुराना गीत युवाओं के नये अंदाज़ में वायरल..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

रुद्रप्रयाग जिले के दो युवाओं, मोहित नेगी व प्रशांत डोभाल ने जनकवि नरेंद्र सिंह नेगी जी का *’क्या दिन, क्या रात’* गीत को मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर अपने अंदाज में प्रस्तुत किया है, जिसमें मोहित नेगी गिटार के साथ गीत गा रहे हैं,तो दूसरी तरफ प्रशांत डोभाल मंत्रमुग्धु होकर हारमोनियम पर साथ दे रहे हैं,मोहित ने जैसे ही यह यह वीडियो अपने फेसबुक पर अपलोड किया एक ही दिन से भी कम समय में वीडियो पर दो हजार से भी ऊपर व्यूज आए और वीडियो वायरल हो गया, नेगी जी का यह पुराना गीत युवाओं के नये अन्दाज़ में लोगों को काफी पसंद आ रहा है,आप भी लुफ़्त लीजिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here