अव्यवस्थाओं के साथ शुरू हुआ गढवाल केन्द्रीय विश्वविध्यालय का नया शैक्षणिक सत्र..
कमल पिमोली,जागो ब्यूरो श्रीनगर:एचएनबी गढवाल केन्द्रीय विक्ष्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र आधी अधूरी तैयारियों के साथ से शुरू हो गया है, एक ओर जँहा सत्र 2019-20 की एडमिशन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पायी है, वहीं दूसरी तरफ अभी तक कई कोर्सो के रिजल्ट भी नहीं खुल पाये हैं,रिजल्ट न खुलने से स्नातक के छात्रों को पीजी में एडमिशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
वहीं अभी तक यूजी व पीजी कोर्सों की काउंसलिंग व एडमिशन की तिथि भी विवि प्रशासन ने घोषित नहीं की है,गढवाल केन्द्रीय विवि के डीएसडब्लू का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा नये एकेडेमिक सेसन को लेकर तैयारियां पूरी हैं,विवि द्वारा प्रत्येक विभागों में एडमिशन के लिए समितियाँ बनाई गई हैं और जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी।