आल वेदर रोड की कटिंग से एनएच-58 पर नये लैंडस्लाइड जोन सक्रिय, एनएच ने तैनात किए 16 जेसीबी..

0
328
आल वेदर रोड की पहाड़ कटिंग से एनएच-58 पर बने कई नये लैंडस्लाइड जोन

आल वेदर रोड की कटिंग से एनएच-58 पर नये लैंडस्लाइड जोन सक्रिय, एनएच ने तैनात किए 16 जेसीबी..

कमल पिमोली,जागो ब्यूरो श्रीनगर:ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर के पास सिरोबगड़ व चमोली जनपद में लामबगड़ भूस्खलन जोन जहां हर साल स्थानीय लोगों,यात्रियों समेत प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बने हुए रहते थे,वहीं अब उत्तराखण्ड़ में साल दर साल भूस्खलन जोनों की संख्या तेजी से बढ रही है,ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक दर्जनभर से ज्यादा नये लैंडस्लाइड जोन सक्रिय हो गये हैं,जिनके कारण बरसात के समय राजमार्ग घंटों बाधित हो रहा है और जाम की समस्या पैदा हो रही है,आपको बता दें कि बीते कुछ सालों से श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड व चमोली जनपद का लामबगड लैंडस्लाइड जोन ही यात्रा मार्ग पर प्रशासन के लिए सर दर्द बने हुए थे,लेकिन अब तोता घाटी, मूल्या गांव व फरासू में भी नये भूस्खलन जोन सक्रिय होते जा रहे हैं,चारधाम आल वेदर रोड के लिये हो रहे पहाड़ कटान कार्य के चलते इन बड़े लैंडस्लाइड जोन्स के अलावा कई छोटे बड़े लैंडस्लाइड जोन उभर कर सामने आये हैं

आल वेदर रोड की पहाड़ कटिंग से एनएच-58 पर बने कई नये लैंडस्लाइड जोन

मानसूनके दौरान इन भूस्खलन जोनों से निपटने के लिए नेशनल हाईवे तैयारियों में जुटा है,श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड के अधिशासी अभियंता मनोज बिष्ट का कहना है कि बरसात के समय लैंडस्लाइड से राजमार्ग बाधित न हो उसके लिए 16 जेसीबी नेशनल हाईवे पर तैनात की गई हैं,ताकि लंबे समय तक राजमार्ग पर आवाजाही बंद न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here