आज शुक्रवार है बात होगी फिल्मों पर—-
–शंभूनाथ गौतम—
आज बात राजनीत पर नहीं होगी | इससे इतर कुछ और लिखा जाए | आज तारीख 20 सितंबर, दिन शुक्रवार | जी हां जब-जब शुक्रवार आता है जेहन में फिल्मों की याद आ ही आ जाती है | यह दिन हिंदी सिनेमा के लिए खास होता है, इस दिन नई फिल्में प्रदर्शित होती हैं | आज देशभर में चार फिल्में रिलीज हो रही हैं | प्रस्थानम, पल पल दिल के पास, जोया और हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की फिल्म रैंबो रिलीज़ हो रही है | फिल्म इंडस्ट्रीज और सिनेमा प्रेमियों के लिए आज का दिन बहुत ही खास है | दर्शक भी पिछले कुछ दिनों से इस उधेड़बुन में बैठे हुए हैं कि हम पहला शो किस फिल्म का देखें | मौजूदा समय के दर्शन भी बहुत ही फास्ट हो गए हैं शाम तक ही यह तय कर देंगे चारों में से कौन सी फिल्म अच्छी है | चलिए आइए शाम तक परिणाम जानने के लिए इंतजार कर लिया जाए |