एचएनबी कैम्पस पौड़ी में छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू..
कुलदीप बिष्ट जागो ब्यूरो पौड़ी
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच कल से छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो की आज दोपहर तक चलेगी,कल हुई नामांकन प्रक्रिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विश्वविधालय प्रतिनिधि के उम्मीदवार नितिन रावत ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया,जबकि अध्यक्ष समेत कोषाध्यक्ष सचिव समेत तमाम पदों पर छात्र उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, छात्र संघ चुनाव में इस बार शिक्षको की कमी बड़ा मुद्दा है, इसके साथ ही कॉलेज लाइब्रेरी में पुस्तको की कमी और कॉलेज तक बस सेवा को शुरू करने समेत कॉलेज की समस्या को प्रमुखता से उठाने वाले छात्र प्रतिनिधि की चाह कॉलेज वोटर्स के मन में है
इस बार का मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एनएसयूआई, आर्यन और जय हो के उम्मीदवारो के बीच है,सभी उम्मीदवार छात्र हित में कार्य करने के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं, वहीँ कॉलेज में आचार सहिंता का उल्लंघन न हो,इस पर भी पूरी नजर कैंपस के मुख्य चुनाव अधिकारी और कॉलेज प्रशासन रखे हुए है, मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया की तीन सितम्बर को परिसर में मतदान और मतगणना प्रक्रिया सम्पन होगी।