क्वारंटाइन सेंटर में बुजुर्ग महिला की सामान्य मौत को ख़बरिया चैनलों और पोर्टलों ने कोरोना से जोड़कर मचाया उत्पात!

0
246

क्वारंटाइन सेंटर में बुजुर्ग महिला की सामान्य मौत को ख़बरिया चैनलों और पोर्टलों ने कोरोना से जोड़कर मचाया उत्पात!

जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

पौड़ी जनपद के रिखणीखाल विकासखण्ड के रेबा गांव में दिल्ली से आई एक अठत्तर वर्षीय महिला की क्वारंटाइन सेन्टर में मौत हो गयी है,सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया,प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला दिल्ली के बुराड़ी से अपने नातियों के साथ कुछ दिन पहले ही गाँव में आयी थी,दिल्ली से आने के कारण महिला को जूनियर हाईस्कूल रेबा में बने वार्ड में परिजनों के साथक्वारंटाइन किया गया था,महिला के परिजनों से जानकारी प्राप्त हुयी है कि उन्हें लम्बे समय से दमा और उच्चरक्तचाप की बीमारी थी,परिजनों द्वारा दमा का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिरने को ही महिला की मौत का कारण बताया जा रहा है,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण करके यह पुष्टि भी कर ली है कि किसी में भी कोरोना-19 का कोई लक्षण परिलिक्षित नहीं है,उधर कुछ बड़े ख़बरिया चैनलों और पोर्टलों ने बुज़ुर्ग महिला की मौत को कोरोना से जोड़ कर भय का वातावरण पैदा कर दिया है,जिनके ख़िलाफ़ अफ़वाह फैलाने के अपराध में शासन-प्रशासन आपदा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही का मन बना रहा है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here