पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटनिया बाजार में 144 बोतल अवैध शराब बरामद..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
लैंसडाउन थाना अन्तर्गत गुमखाल चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक सिरस्वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 144 बोतल 8 पीएम शराब के साथ बलवंत सिंह पुत्र स्व.पूरण सिंह निवासी ग्राम धरगांव,पोस्ट ऑफिस देवीखाल ,तहसील कोटद्वार को गिरफ़्तार कर लिया है,पुलिस टीम में कांस्टेबल पदम, अमुराग,धनंजय और अमित शामिल थे।