दो युवकों को जला कर मारने के संदिग्धों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:
पौड़ी जनपद के खातस्यूं क्षेत्र के चुरकंडी गाँव में दो युवको को जला कर मारने के मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था,दोनों युवको के जले हुये शव एक बन्द कमरे से राजस्व पुलिस ने बरामद किये थे,बाद में मामले की गम्भीरता को देखते हुये मामले को रेगुलर पुलिस की ट्रान्सफर कर दिया गया था, बताया जा रहा है कि इनमे से एक युवक दिल्ली में जॉब करता था,जो कि गाँव घूमने आया हुआ था
जबकि दूसरा युवक गाँव में ही वेल्डिंग का कार्य करता था, दोनों शवो की पहचान धीरेन्द्र और रूप सिंह के तौर पर हुई थी,ग्रामीणों का आरोप है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्याकाण्ड था,जो एक व्यक्ति नहीं कई व्यक्तियों द्वारा सुनियोजित ढंग से अँजाम दिया गया है,क्योंकि जलाये गये व्यक्तियों पर चोटों के निशान भी हैं, बाद में दोनों युवकों की हत्या करने के बाद इसे आग में जला कर अग्निकाण्ड का रूप देने का प्रयास किया गया
ग्रामीणों ने सभी संदिग्धों को शीघ्र गिरफ़्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की माँग की है,जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो,ग्रामीणों ने पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त जाम लगाया,जिसे खोलने में पुलिस को खासी मसक्कत भी करनी पड़ी।