ये चंद्रयान का मॉडल नहीं यात्रीशेड है!

0
508

ये चंद्रयान का मॉडल नहीं यात्रीशेड है!

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,यमकेश्वर:

भ्रष्टाचार की नयी इबारत लिखता ये चन्द्रयान का मॉडल नहीं,एक यात्री सेड है, मौत का जीते जी फरमान लाने को काफी है यमकेश्वर विधानसभा के डाडा मंडी-द्वारीखाल मार्ग पर बना यह यात्री सेड, इसे देखकर लगता है मानो उत्तराखण्ड की नौकरशाही, विधायिका और निर्माण करने वाली संस्थाओं ने भ्रष्टाचार पर ईमानदारी की नई इबारत लिख दी हो, यूँ तो यह सेड यात्रियों के विश्राम करने हेतु बनाया गया है ताकि मीलों दूर से चल कर आये किसी भी शख्स को यहां बैठकर थोड़ा आराम मिल सके, लेकिन इसकी बनावट ऐसे अति उत्तम कारीगरों द्वारा की गई है कि मानो छत अलग से रखी गयी हो और पिलर लड़खड़ा कर गिरकर दम तोड़ने को आतुर हों,यहां आराम करने वाला शख्स मौत को बहुत करीब से देख सकता है या यूं कँहें कि यह यात्री शेड मौत की मुफ़्त सैर करवा कर यमराज के साक्षात दर्शन भी करवा सकता है,हमारे ईमानदार अधिकारियों, प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों और विधायको ने बड़ी ईमानदारी से विश्व स्तरीय तकनीक से यह यात्री सेड तैयार किया है,ताकी जीते जी मौत का अहसास हो सके! उन्हें दिल से शुक्रिया ओर सलाम करने का मन करता है

जिन्होंने ईमानदारी से ऐसी विश्वस्तरीय तकनीक ईजाद की जो दुर्लभ है,आपके सामने इस नायाब नमूने को लाकर मैंने तो अपना पत्रकारिता धर्म निभा दिया,अब जनता भी इन जनप्रतिनिधियों को अपने वोट की ताक़त दिखाकर इनका वाज़िब ईनाम अता करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here