चौथान आईटीआई के बन्द होने के कगार पर पहुँचने पर क्षेत्रीय जनता में भारी रोष…

0
270

चौथान आईटीआई के बन्द होने के कगार पर पहुँचने पर क्षेत्रीय जनता में भारी रोष…
बलबीर जैंतवाल/बच्ची रावत,जागो ब्यूरो चौथान:

जनपद पौड़ी के विकासखण्ड थलीसैंण के अंतर्गत चौथान पट्टी में चलने वाला एकमात्र आईटी आई कॉलेज आज बन्द होने के कगार पर है,जिससे वहां पढ़ने वाले छात्राओं का भविष्य अब अधर में लटका हुआ है,यंहा तैनात कुछ आईटीआई कर्मियों को कहीं और भेजने की बात भी सामने आई है,पौड़ी, चमोली व अल्मोड़ा जिले के केन्द्र बिन्दु गणतखाल में चलने वाले एकमात्र आईटीआई की आधारशिला भूतपूर्व मुख्यमन्त्री डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक ने सन 2011 में रखी थी और 2012-13 में कॉंग्रेस से विधायक गणेश गोदियाल ने आईटीआई भवन निर्माण हेतु तीन करोड़ रुपये स्वीकृति किये थे,इस भवन को बनने में आज छः साल लग गये हैं, जबकि अभी इसका काम पूरा होना बाकी है,पिछले एक साल से इस कॉलेज में नये एडमिशन फॉर्म नही भरे जा रहे थे, जिससे नए बच्चों को बहुत परेशानी हो रही थी और अब सुनने में आ रहा है कि इस कॉलेज को बन्द किया जा रहा है,जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी रोष है और वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर ठगा सा महसूस कर रहे हैं, कि आखिर क्यों व किस वजह से इस कॉलेज को बन्द करना पड़ रहा है,जबकि आईटीआई का भवन लगभग बनकर तैयार है,तीन जिलों के सरहद पर यह एक मात्र आईटी आई है,जिसमें दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं,क्षेत्रीय जनता अभी तक ये नही समझ पाई कि आखिर इस कॉलेज को बन्द करने के पीछे क्या व किसका हाथ हो सकता है व किस पार्टी को दोष दें और किससे वे अपना दुख बयां करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here