पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने से 111 मत निरस्त,चुनाव परिणाम हुआ प्रभावित!..

0
610

पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने से 111 मत निरस्त,चुनाव परिणाम हुआ प्रभावित!..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव में कई तरह की गड़बडियों की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है,पौड़ी जिले की एकेश्वर ब्लॉकलके तहत पनखेत,मुसासू ग्रामसभा के लिए11अक्टूबर को हुए मतदान में प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 211मत पड़े,इनमें से 111मत इसलिये निरस्त कर दिए गए कि उनमें सम्बंधित पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं थे,शेष केवल 100 वोट से ही फैसला सुना दिया गया,इससे क्षेत्र और ग्रामसभा के तहत आने वाले मतदाता हैरान परेशान हैं कि आखिर उनकी क्या गलती है?जो कि उनके मतों को निरस्त किया गया,सवाल ये कि क्या इस ग्रामसभा में चुनाव निरस्त कर यहाँ फिर से चुनाव नहीं होना चाहिये?चुनाव पीठासीन अधिकारी की गलती से मत निरस्त किये गये तो इसमें मतदाता की क्या गलती है?पौड़ी के मुख्य चुनाव अधिकारी/डीएम को चाहिए कि एकेश्वर ब्लॉक के तहत आने वाले मुसासू ग्रामसभा के चुनाव को निरस्त कर जल्द जल्द से दोबारा चुनाव कराये जायें,यह तो लोकतंत्र का सरासर मजाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here