महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने किये बाबा केदार के दर्शन, मतगणना से एक दिन पहले पहुंचे केदारनाथ,जीत के लिए मांगी दुआ..

0
719

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने किये बाबा केदार के दर्शन,
मतगणना से एक दिन पहले पहुंचे केदारनाथ,जीत के लिए मांगी दुआ..

मोहन “मोंटी” जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

महाराष्ट्र में मतगणना से पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बाबा केदारनाथ के दरबार पर पहुंचे, उनके साथ उनकी पत्नी अमृता भी थी,पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने केदारपुरी में एक घंटे तक समय बिताया,इस दौरान उन्होंने केदारनाथ स्थित महाराष्ट्र मण्डल भवन का भी जायजा भी लिया,
आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस परिवार सहित भोलेनाथ के दरबार केदारनाथ पहुंचे,करीब साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने केदारपुरी में लैंडिंग की और फिर सबसे पहले भगवान केदारनाथ के दर्शन किये, केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केदार लिंग एवं वेदपाठियों ने मुख्यमंत्री की पूजा-अर्चना सम्पन्न की और फिर मंदिर की परिक्रमा की,फंडनवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए दुआ मांगी,आपको बतादे कि कल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने है,जिसकी दुआ को लेकर फंडनवीस ने आज केदारनाथ पहुंचकर दुआ मांगी, पूजा करने के बाद पूर्व सीएम फडणवीस ने केदारनाथ मंदिर के पीछे भीम शिला और अमृत कुण्ड के दर्शन किये,पूर्व सीएम महाराष्ट्र ने तीर्थपुरोहितों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना,इसके बाद उन्होंने आपदा के समय ध्वस्त हुए महाराष्ट्र मण्डल का जायजा भी लिया,उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र मण्डल भवन का पुनर्निर्माण करवायेंगे,इसके बाद पूर्व सीएम ने पुनर्निर्माण कार्यो की जानकारी भी ली और कहा कि आपदा के बाद केदारपुरी काफी बदल गई है,अब यहां डरने जैसा कुछ भी नहीं है,आपदा के दौरान केदारपुरी तबाह हो गई थी, लेकिन अब बाबा का दरबार सुंदर नजर आ रही है, करीब साढ़े बारह बजे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम केदारनाथ से रवाना हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here