जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
पौड़ी-श्रीनगर मार्ग पर खंडाह के पास गुलदार ने महिला को बनाया निवाला,ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी-श्रीनगर के बीच खंडाह के पास आज दिन में ही लगभग 11 बजे गुलदार ने एक महिला को निवाला बना लिया है,महिला भक्तियाना के चमोली परिवार से बतायी जा रही है,जो घास काटने यंहा आयी हुयी थी,ख़बर लिखे जाने तक महिला का शव मौके पर ही पड़ा है,गुलदार को सूट करने और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एन एच 119 /पौड़ी -श्रीनगर मार्ग पर जाम लगाया हुआ है।