
पौड़ी में नवोदित पत्रकारों की पहल पर प्रेस क्लब का गठन,वरिष्ठ पत्रकारों ने दिया अपना शुभाशीष..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
गढ़वाल और जनपद मुख्यालय में आज पौड़ी प्रेस क्लब का गठन किया गया। सभी पत्रकारों ने आम बैठक आयोजन कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी मनोनीत की । जिसके तहत राजीव खत्री अध्यक्ष, मुकेश बछेती सचिव नियुक्त किए गए। इसके अलावा प्रमोद खण्डूरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मनोहर बिष्ट ओर मुकेश सिंह उपाध्यक्ष, कुलदीप बिष्ट सह सचिव, सिद्धांत उनियाल मीडिया प्रभारी, दीपक बर्थवाल कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। वरिष्ठ पत्रकारों को नवोदित पत्रकारों द्वारा सम्मानित करने के उपरांत अनिल बहुगुणा,गुरुविंदर नेगी, गणेश खुगशाल, राकेश नमन शुक्ला, आशुतोष नेगी, त्रिभुवन उनियाल,वीपी बलोदी,अरविंद मुदगिल,जगमोहन डांगी द्वारा चुनाव लड़ने में रुचि नहीं लेने पर सभी को संरक्षक मंडल में रखा गया। जबकि गणेश नेगी, प्रदीप नेगी, महेंद्र नेगी, आलोक रावत ,विक्रम पटवाल व जसपाल नेगी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।गढ़वाल क्लब अध्यक्ष राजीव खत्री ने बताया कि पौड़ी में लंबे समय से प्रेस क्लब की मांग पत्रकारों द्वारा की जा रही थी, जिसके तारतम्य में आज प्रेस क्लब कार्यकारिणी का गठन किया गया। आने वाले समय में गढ़वाल प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के हितों और संरक्षण सहित निर्माण के लिए आगे की कार्यवाही की जाएगी। गढ़वाल प्रेस क्लब सचिव मुकेश बछेती ने कहा कि प्रेस क्लब के गठन पत्रकारों की हितों की सुरक्षा के लिए किया गया है। जिस तरह से प्रदेश में लगातार पत्रकारों के हितों के साथ अन्याय होता जा रहा है,इस प्रेस क्लब का गठन करना अति आवश्यक हो गया था,अब जब पौड़ी में प्रेस क्लब का गठन पत्रकारों द्वारा किया जा चुका है,इससे पौड़ी के पत्रकारों की हितों की बातों को बड़े मंचो में मजबूती से उठाने की आश जग गयी है, उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले हैं कुछ महीनों में प्रेस क्लब का अपना भवन धरातल पर होगा,जिसकी कवायद जल्द शुरू कर दी जायेगी।