घर में अजगर के घुसने से हड़कंप..
निरंजन सिंह,जागो ब्यूरो,कालागढ़:
पौड़ी गढ़वाल के कालागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के फतेहपुर धारा फार्म कश्मीर सिंह के घर में अजगर घुसने से घर मे हड़कंप मच गया,घर वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी
जिससे वन विभाग मौके पर पहुँचा ओर अजगर को अपने कब्ज़े में ले लिया,जिसे जसपुर जंगल के कक्ष संख्या-नौ में छोड़ दिया गया,अजगर की लंबाई बारह फिट के आसपास और वजन लगभग तीस किलो के करीब था।