चमोली में मैक्स दुर्घटना तीन की मौत एक लापता..

0
411

चमोली में मैक्स दुर्घटना तीन की मौत,एक लापता..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

चमोली से निजमुला मोटर मार्ग पर थल्ली तोक पर मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया है,प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन में चार लोग सवार बताए गए हैं,वंही रेस्क्यू टीम और पुलिस कल से ही मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुटी हुई थी,अभी तक तीन लोगों के शवों को निकाला जा चुका है जबकि अभी रेस्क्यू अभियान जारी है,मैक्स सवार ब्यारा से सेंजी जा रहे थे,मौके पर अंधेरा होने व खाई में उतरने के लिए संसाधनों की कमी से कल रात काफी दिक्कतें हो रही थी,आज तड़के सुबह फिर रेस्क्यू चलाया गया बताया गया कि वाहन में चार लोग सवार थे ओर ये सभी लोग स्थानीय लोग हैं,पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने पुष्टि की है रात्रि को चमोली जिले के निजमुला मोटर मार्ग में थल्ली तोक पर हुई मैक्स दुर्घटना में तीन के शव मिल चुके हैं और अभी भी एक व्यक्ति लापता है,एनडीआरएफ व पुलिस लापता ग्रामीण की खोजबीन में जुटी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here