हे.न.ब.गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा छात्र की पिटायी का वीडियो वायरल…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है,वीडियो में पिता के सामने ही विश्वविद्यालय के कर्मचारी छात्र की दरवाजा बंद करके पिटाई कर रहे हैं,छात्र अपनी बैक परीक्षा का रिजल्ट नेट पर डलवाने आया था,क्योंकि उसके द्वारा दी गयी बैक परीक्षा का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा नेट पर नहीं डाला गया था,जिस वजह से उसका एडमिशन नहीं हो पा रहा था,जब वह उक्त बावत श्रीनगर स्थित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचा तो उसकी किसी बात को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से हुई बहस मार पिटाई में तब्दील हो गयी,विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने दरवाजा बंद करके छात्र की घसीट- घसीट कर पिटायी कर दी,यह वीडियो 16 अक्टूबर का बताया जा रहा है,सबसे खास बात यह है यह वीडियो गढ़वाल विश्वविद्यालय के ही कर्मचारी द्वारा बनाया गया है,वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है दूसरा कर्मचारी अपनी टेबल पर बैठकर यह वीडियो बना रहा है, फिलहाल इस मामले में श्रीनगर कोतवाली में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ना ही छात्र के द्वारा कोई तहरीर पुलिस को दी गई है,छात्र उत्तरकाशी का बताया जा रहा है,वायरल वीडियो गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति तक पहुंच चुका है,आज रविवार होने के कारण इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हो पायी,लेकिन सोमवार को छात्र नेता इस मामले में कुलपति का घेराव करने जा रहे हैं,विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के छात्र नेता मोहित सिंह ने जागो उत्तराखण्ड को बताया कि छात्रों के साथ श्रीनगर स्थित विश्वविद्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों का इस तरह का व्यवहार आम है ,उन्होंने विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल से मामले की जाँच करवा कर दोषी कर्मचारियों को दण्डित करने की माँग की है।
उधर अंकित उचोली यू आर श्रीनगर परिसर ने भी विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे सेमेस्टर सिस्टम पर सवाल उठाते हुये,इसे फेल बताया और इसे सुधारने या दोबारा एनुअल सिस्टम पर लौटने की माँग करते हुये,छात्र पिटायी काण्ड के दोषियों को दण्डित करने की माँग की है