भाजपा की शान्ति देवी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने बम्पर वोटो से जीत हासिल की है कांग्रेस को एक बार फिर से हार का मुँह देखना पड़ा है,पौड़ी में शान्तिपूर्ण तरीके और भारी पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुयी जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की वोटिंग के परिणाम देर शाम घोषित किये गये,जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी से शांति देवी ने काँग्रेस के कैलाश कुमार को 14 वोटो से मात दी ,जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की शांति देवी को 38 मतो में से 26 मत पड़े,जबकि कांग्रेस के कैलाश कुमार 12 वोट पर ही सिमट कर रह गये,इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भी अधिकतर जिला पंचायत सदस्यों ने बीजेपी प्रत्याशी पर ही भरोसा जताया उपाध्यक्ष पद पर रचना देवी को 23 मत पड़े,जबकि कांग्रेस के मेहरबान सिंह जो पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी के बड़े भाई हैं को 14 वोट ही मिल पाये, मतगणना का एलान होने के बाद उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया और सड़क पर विजय रोड शो निकाला,बताते चले की सुबह से ही मतदान के लिये उत्साहित जिला पंचायत सदस्यों के साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया,पुलिस के व्यापक इंतजाम और सीसीटीवी के कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन हुए मतदान और मतगणना प्रक्रिया के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियो में जीत के लिए संशय बना हुआ था,लेकिन आखिरकार बीजेपी की झोली में अधिक मत आये नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी समर्थको का आभार जताया और पौड़ी जनपद के विकास की गति तेज़ करने और जनपद को नई पहचान देने की बात कही। विजयी प्रत्याशी श्रीमती शांति देवी चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीरोंखाल से बमराड़ी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं, भाजपा प्रत्याशी शान्ति देवी के पक्ष में अधिकतर जिला पंचायत सदस्यों को ध्रुवीकृत करने के सूत्रधार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत “कुट्टीभाई” ने सभी जिला पंचायत सदस्यों का आभार प्रकट करते हुये, जनपद के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं।