बैजरो इण्टर कॉलेज में एक हफ़्ते के आश्वासन के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर स्कूली बच्चे फ़िर आन्दोलन की राह पर..

0
293

बैजरो इण्टर कॉलेज में एक हफ़्ते के आश्वासन के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर स्कूली बच्चे फ़िर आन्दोलन की राह पर..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:
“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा बैजरो इण्टर कॉलेज में अधयापकों के लिये स्कूली बच्चों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन की तस्वीरें पहले भी दिखायी थी,शिक्षा मन्त्री और शिक्षा निदेशालय द्वारा एक हफ़्ते में शिक्षकों की कमी पूरी किये जाने के आश्वासन के बाद आन्दोलन स्थगित कर दिया गया था ,लेकिन आश्वासन पूरा नहीं होने के बाद बच्चे एक बार फिर आन्दोलन पर बाध्य हो गये हैं, शिक्षको की नियुक्ति न होने से एक बार फिर से छात्र छात्राओ और अभिभावको ने आंदोलन की राह पकड़ ली है,स्कूली छात्रो ने जमकर सड़को में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया तो वहीँ अभिभावको ने अब सोमवार से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबन्दी का निर्णय लिया है

 

अभिभावको का कहना है कि छात्रो का पठन-पाठन शिक्षको की कमी के कारण पूरा नही हो पा रहा है और छात्र-छात्रायें अपने भविष्य को लेकर चिंतित है इसलिए अब सोमवार से खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल के कार्यालय में तालाबन्दी की जायेगी और हालात यही रहे तो आंदोलन की ये लहर जनपद मुख्यालय पौड़ी तक भी पहुँचेगी बताते चले की राजकीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी,अर्थशास्त्र राजनीतिशास्त्र,जीव विज्ञान समेत सात पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं का पठन पाठन पूरी तरह से बाधित हो रहा है, वहीं शिक्षा विभाग निदेशालय को शिक्षको की कमी से पहले ही पत्र भेज अवगत करवा चुका है, जिस पर जल्द शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन ही मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here