आवारा पशुओं, हिंसक लंगूर व बंदरों से क्षेत्रवासी बेहालः अनिरूद्ध भाटी

0
98

हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार के पार्षदों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने एसएनए को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं के रोकथाम की मांग की। इस मौके पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचे नगर निगम क्षेत्र विशेषकर सप्त सरोवर से शिवमूर्ति का क्षेत्र में आवारा पशुओं, हिंसक लंगूर व बंदरों के आतंक से क्षेत्रवासी बेहाल हैं।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र यात्री बाहुल्य होने के साथ-साथ राजाजी नेशनल पार्क व वन क्षेत्र से सटा हुआ है। यहां आवारा पशुओं जैसे गाय, बैल, बछड़े, कुत्ते, घोड़े, सूअर निरन्तर गलियों व सड़कों में विचरण करते रहते हैं। जहां ये आवारा पशु आने-जाने वालों को घायल करते रहते हैं वहीं वर्तमान में कोरोना व डेंगू महामारी काल में संक्रमण फैलाने का भी कार्य कर रहे हैं। यही नहीं हिसंक लंगूर व बंदर निरन्तर गलियों व घर की छत्तों पर विचरण करते हुए क्षेत्रवासियों को घायल करने का काम कर रहे हैं। जिससे समूचे क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त है।
पार्षद अनिल वशिष्ठ व विदित शर्मा ने कहा कि उत्तम बस्ती, शिवनगर, गायत्री विहार, भारतमाता पुरम, रानी गली, मुखिया गली, आदर्श नगर, मोतीचूर रेलवे स्टेशन, दुर्गानगर, कमलदास कुटिया, नंगली बेला, अनुभवी आश्रम, पावनधाम रोड के साथ-साथ खड़खड़ी, नई बस्ती, रामगढ़, भीमगोडा, मोती बाजार, ब्रह्मपुरी, मंसा देवी मार्ग, श्रवणनाथ नगर, निर्मला छावनी में लंगूर व बंदरों का आतंक व्याप्त है। यह हिंसक लंगूर व बंदर प्रतिदिन लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। एसएनए तनवीर मारवाह ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस दिशा में अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ा जायेगा तथा वन विभाग से वार्ता कर हिंसक लंगूर व बंदरों को भी पकड़ने की व्यवस्था करवायी जायेगी। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद अनिल वशिष्ठ, विकास कुमार विक्की, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, तरूण नैयर, दीपांशु विद्यार्थी, शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, बलकेश राजौरिया, आदर्श पाण्डे, आदित्य गौड़, मुकेश महंत, अविनाश सिंह, अनुपम त्यागी, रवि चैहान, गौरव सचदेवा, राकेश यादव, सोनू पंडित, रूपेश शर्मा, भारत नन्दा समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता व व्यापारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here