उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ के तहसीलदार दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

0
568

जागो उत्तराखंड ब्रेकिंग

उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ के तहसीलदार दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

कपिल पँवार/भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ का तहसीलदार दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गया है। चिन्यालीसौड़ में तहसीलदार के पद पर तैनात चंदन सिंह राणा को विजिलेंस ने आज ₹दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया,गौरतलब है कि कैन्थोगी निवासी नारायण सिंह के जमीन की रजिस्ट्री कराने में तहसीलदार काफी दिनों से टालमटोल कर रहा था। नारायण सिंह की जमीन की रजिस्ट्री करने के एवज में तहसीलदार चंदन सिंह राणा ने ₹10000 रिश्वत मांगी तो नारायण सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी,विजिलेंस ने शुरुआती जांच पड़ताल के बाद जाल बिछाया तथा एक दिन पहले ही चिन्यालीसौड़ पहुंचकर नारायण सिंह को केमिकल लगे हुए नोट पकड़ा कर अंदर भेज दिया और जैसे ही तहसीलदार ने नोट पकड़े तो विजलेंस ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया


विजिलेंस की टीम को देखकर तहसीलदार ने तत्काल पूरे नोट मुंह में ठूंस कर निगलने का प्रयास किया लेकिन विजिलेंस की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नोटों की गड्डी बाहर निकाल दी,फिलहाल तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है,नारायण सिंह ने बताया कि उनकी जमीन को 143 में दर्ज कराए जाने के बावजूद तहसीलदार रजिस्ट्री करने के एवज में ₹10000 की मांग कर रहा था, इसलिए उसको सबक सिखाने के लिए उसकी बिजनेस में शिकायत की गई,गौरतलब है कि इससे पहले भी चंदन सिंह नायब तहसीलदार के पद पर मोरी में तैनात थे और चिन्यालीसौड़ से ही ट्रांसफर होकर मोरी गए थे तथा वापस प्रमोशन पाकर तहसीलदार बनकर चिन्यालीसौड़ आए तो यहां पर रिश्वत लेते धर लिए गये

फिलहाल विजिलेंस की टीम तहसीलदार के घर पर भी तलाशी में जुटी हुई है। पिछले काफी लंबे समय से तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की सूचनाएं विजिलेंस को मिल रही थी और विजिलेंस सही मौके की तलाश में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here