शिक्षक संदीप रावत रचित गीत “बेटी बचावा बेटी पढ़ावा मेरा मुलक्यो” हुआ लोकप्रिय..

0
591

शिक्षक संदीप रावत रचित गीत “बेटी बचावा बेटी पढ़ावा मेरा मुलक्यो” हुआ लोकप्रिय..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

समाज में जागृति लाने हेतु एवं बालिका शिक्षा अभिप्रेरणा के अन्तर्गत समय-समय पर कई कार्यक्रम होते रहते हैं ,इसी संदर्भ में ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” अभियान के तहत टिहरी जिले के रा.इ.कॉलेज धद्दी घण्डियाल , बडियारगढ़ के छात्र-छात्रा इसी विद्यालय के शिक्षक संदीप रावत द्वारा रचित एवं तैयार किए गीत ” बेटी बचावा बेटी पढ़ावा मेरा मुलक्यो,बेटी पढ़ैकि पुण्य कमावा मेरा मुलक्यो ” गीत की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां समय -समय पर विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों मे दे रहे हैं,पिछले वर्ष से विभिन्न कार्यक्रमों में इसे गाया जा रहा है | पूर्व में भी सोशियल मीडिया -फेसबुक ,व्हाट्सएप एवं विभिन्न पेजों  पर भी शिक्षक एवं गढ़वाली गीतकार एवं साहित्यकार संदीप रावत द्वारा ” लोकगीत शैली ” में तैयार किए गयेे इस गीत को आम लोगों द्वारा बहुत सराहना मिली थी,शिक्षक संदीप रावत समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों एवं स्वयं द्वारा तैयार की गई रचनाओं के माध्यम से स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अपनी मातृभाषा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं,संदीप रावत द्वारा रचित एवं कम्पोज की गई गढ़वाली प्रार्थनायेें कई स्कूलों में हो रही हैं और लोगों द्वारा पसन्द भी की जा रही हैं |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here